
जैन आचार्य लोकेश जी ने किया विश्व शांति केंद्र में बच्चों के ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योग, खेल, कला व संस्कार प्रशिक्षण आवश्यक – आचार्य लोकेश जी
गुरुग्राम /नई दिल्ली, 3 जून 2025: विश्व विख्यात जैन आचार्य लोकेशजी के सानिध्य में गुरुग्राम स्थित विश्व शांति केंद्र में बच्चों के लिए ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ हुआ | शिविर के माध्यम से बच्चे जंक फ़ूड और मोबाइल की लत से पा रहे हैं छुटकारा तथा उनमें अनुशासन, बड़ों का सम्मान एवं राष्ट्र भक्ति के प्रति जागरूकता पैदा हो रही है विश्व शांति केंद्र में जाति, पंथ, मज़हब से परे बच्चों में सद संस्कारों का बीजारोपण हो रहा है |
विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेशजी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योग, खेल, कला व संस्कारों का प्रशिक्षण बेहद आवश्यक हैं | विश्व शांतिदूत आचार्य लोकेश ने उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुये कहा कि इस समर कैंप मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित और पर्यवेक्षित वातावरण में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका शारीरिक और मानसिक विकास करना है | शिविर में बच्चों के लिए योग, खेल, नृत्य, रचनात्मक गतिविधियाँ, शिक्षा और अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ होंगी, जो उनकी शिक्षा और व्यक्तिगत विकास में मदद करती हैं |
अहिंसा विश्व भारती के तत्वाधान में आयोजित शिविर को सफल बनाने के लिए योगाचार्य करण, दयाराम, विनीत कुमार सहित विश्व शांति केंद्र के सभी कार्यकर्ता निरंतर प्रयासरत हैं | गुरुग्राम सैक्टर 39 के विश्व शांति केंद्र में आयोजित हो रहे इस समर कैंप के लिए क्षेत्र के बच्चों में बेहद उत्साह है |
—
Jain Acharya Lokesh ji inaugurates the children’s summer camp at World Peace Centre
Yoga, sports, art and cultural training are essential for the all-round development of children – Acharya Lokesh ji
Gurugram/ New Delhi, 3 June 2025: In the guidance of world renowned Jain Acharya Lokeshji a summer camp for children began at the World Peace Centre, Gurugram. Through the camp, children are getting away from junk food and mobile addiction, they are also developing awareness towards discipline, respect for elders and patriotism. At the World Peace Centre, seeds of good values are being sown in children keeping aside caste, creed and religion.
HH Acharya Lokeshji, founder of World Peace Centre, said that training in yoga, sports, arts and culture is extremely essential for the all-round development of children. World Peace Ambassador Acharya Lokesh addressing the children and their parents present in the camp, said that the main objective of this summer camp is to provide various physical and mental development activities for children in a safe and supervised environment. The camp will include yoga, sports, dance, creative activities, education and other recreational activities for the children, which will help in their education and personal development.
Yogacharya Karan, Dayaram, Vineet Kumar and all the workers of World Peace Centre are continuously making efforts to make the camp organized under the aegis of Ahimsa Vishwa Bharti a success. There is a lot of enthusiasm among the children of the area for this summer camp being organised at the World Peace Centre in Gurugram Sector 39, Haryana , India.
Jain Acharya Lokesh ji inaugurates the children’s summer camp at World Peace Centre.