21
Jul 2025



California City of Milpitas and City of Fremont honored Jainacharya by presenting the Citation
Humanity, Peace, Harmony and Non-Violence are the need of present society- Acharya Lokesh
Acharya Lokesh contribution in the field of World Peace and Global Harmony- Mayor Carmen Montano
USA/ Delhi, 19 July 2025, Founder of Ahimsa Vishwa Bharti and World Peace Centre Jain Acharya LokeshJi has been honored by Mayor of Milpitas and Mayor of Fremont California for dedicating his life to promoting World peace, Global harmony and human values and for making impacting lives of people across the globe.
Renowned spiritual guru Jain Acharya Lokesh receiving the award said that peace, harmony and non-violence is the need of society in present times. He said that when world population is faced with problems like war, violence, climate change, inequality there is a need to work on humanitarian values. He said that people’s representatives, religious leaders and social workers together can make this world a better place to live. Acharya Lokesh on the occasion talked about the World Peace Centre that will be developed by Ahimsa Vishwa Bharti in Gurugram (Delhi NCR) India which will work for human welfare, environment preservation and protection, peace, harmony and non-violence.
Mayor of Milpitas Carmen Montano and Mayor of Fremont Raj Salwan presenting the honor to Acharyashri said that His Holiness Jain Acharya Lokesh has tirelessly worked towards establishing social reforms, non-violence, and mutual cooperation in society, and his contribution in the field of Peace Education is unparalleled.
Advisor to Past President Biden Shri Ajay Bhutoria and City Milpitas Planing commission Member Deepak also present on the occasion said that His Holiness Acharya Lokesh has made Indians proud worldwide.
जैन आचार्य लोकेशजी को कैलिफोर्निया के मिलपिटास और फ्रेमोंट के मेयर ने सम्मानित किया
विश्व शांति, सद्भावना और अहिंसा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आचार्य लोकेशजी का सम्मान- मेयर
यूएसए / नई दिल्ली – 19 जुलाई, 2025:
प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु और अहिंसा विश्व भारती व वर्ल्ड पीस सेंटर के संस्थापक जैनाचार्य लोकेशजी को कैलिफोर्निया के मिलपिटास की मेयर कारमेन मोंटानो और फ्रेमोंट के मेयर राज सलवान द्वारा आधिकारिक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विश्व शांति, वैश्विक सद्भाव और मानवीय मूल्यों के प्रचार-प्रसार में उनके जीवनभर के योगदान के लिए दिया गया।
सम्मान प्राप्त करते हुए आचार्य लोकेशजी ने कहा कि आज के समय में शांति, सद्भाव और अहिंसा की सबसे अधिक आवश्यकता है। जब दुनिया युद्ध, हिंसा, जलवायु परिवर्तन और सामाजिक असमानता जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है, तब मानवीय मूल्यों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि, धार्मिक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मिलकर इस दुनिया को एक बेहतर स्थान बना सकते हैं।
आचार्यश्री ने इस अवसर पर गुरुग्राम (दिल्ली-एनसीआर), भारत में अहिंसा विश्व भारती द्वारा शुरू किए गए “वर्ल्ड पीस सेंटर” की भी जानकारी दी, जो मानव कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, शांति, सद्भाव और अहिंसा के लिए कार्य कर रहा है।
मिलपिटास की मेयर कारमेन मोंटानो और फ्रेमोंट के मेयर राज सलवान ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि आचार्यश्री ने समाज में सामाजिक सुधार, अहिंसा और आपसी सहयोग के लिए निरंतर कार्य किया है, और शांति शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के सलाहकार श्री अजय भूटोरिया और मिलपिटास सिटी प्लानिंग कमीशन के सदस्य दीपक भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आचार्य लोकेशजी ने दुनियाभर में भारतीयों को गौरवान्वित किया है।
Jain Acharya Lokesh Honored by Mayor of Milpitas and Mayor of Fremont California