
भारत का पहला विश्व शांति केंद्र का उद्घाटन समारोह 2 मार्च को हरियाणा के मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत।
विश्व शांति केंद्र से दुनिया में फैलेगा शांति सद्भाव का संदेश- आचार्य लोकेश
श्री श्री रविशंकरजी, स्वामी रामदेवजी सहित विश्व की विशिष्ट हस्तियों का होगा स्वागत- मुख्यमंत्री सैनी
नई दिल्ली/गुरूग्राम 3 जनवरी2025, अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक प्रख्यात जैन आचार्य लोकेशजी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से आज भेंट कर अहिंसा विश्व भारती संस्था द्वारा नव निर्मित भारत के पहले “विश्व शांति केंद्र” के उद्घाटन समारोह की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री जी ने 2 मार्च को आयोजित हो रहे विश्व शांति केंद्र के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि गुरुग्राम गुरुओं की धरती है जहां से विश्व कल्याण के कार्यक्रम आचार्य लोकेशजी के मार्गदर्शन में संचालित होंगे यह खुशी का विषय है इस अवसर पर देश दुनियां से आने वाले सभी महापुरुषों का स्वागत करेंगे।
विश्व शांतिदूत आचार्य लोकेशजी ने बताया कि सम्यक् ज्ञान, दर्शन, चारित्र व तप रूपी चार स्तम्भों पर खड़ा सप्त मंजिली भवन का निर्माण अहिंसा विश्व भारती संस्था ने दो वर्ष में पूर्ण किया है इसके आर्किटेक्ट का दायित्व प्रसन्नराज के नेतृत्व में चैनई की डी’आर्क डिज़ाइनर कम्पनी एवं निर्माण का दायित्व ओमवीर सिंह के नेतृत्व में एन बी कन्स्ट्रक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने निभाया है।
अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य लोकेश जी ने बताया कि इस केन्द्र से विश्व भर में वसुधैव कुटुम्बकम्, भारतीय संस्कृति व भगवान महावीर, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, योगीराज कृष्ण, भगवान बुद्ध, गुरु नानकदेव सहित सभी महापुरुषों के संदेश प्रसारित होंगे। उन्होंने कहा कि जीवन में परिवर्तन उपदेश से नहीं प्रयोग व प्रशिक्षण से आता है अतः इस केंद्र से अध्यात्म व विज्ञान के समन्वय से तैयार किए गए अहिंसा प्रशिक्षण, शांति शिक्षा के पाठ्यक्रम, युवाओं के व्यक्तित्व विकास, बच्चों के संस्कार निर्माण, महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ ध्यान व योग के प्रायोगिक कार्यक्रम नियमित रूप से चलेंगे।
जैनाचार्य लोकेशजी ने बताया कि इस अवसर आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी, पातंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेवजी सहित अनेक महापुरुषों ने भाग लेने की स्वीकृति प्रदान कर रखी है इस मौके पर विराट संत सम्मेलन का भी आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के म्यूनिसिपल कमिश्नर श्री अशोकजी ने पिछले दिनों केन्द्र का अवलोकन किया एवं आचार्य लोकेशजी व अहिंसा विश्व भारती के कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम से संबंधित जानकारी ली तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
भारत का पहला विश्व शांति केंद्र का उद्घाटन समारोह 2 मार्च को हरियाणा के मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत