
आचार्य लोकेशजी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी से भेंट कर विश्व शांति केंद्र के उदघाटन समारोह का निमंत्रण दिया
महाकुंभ के बाद उदघाटन समारोह आयोजित होने से सभी को भाग लेने में सुविधा होगी – योगी
मुख्यमंत्री योगी जी एवं जैन आचार्य लोकेशजी ने बड़ौत हादसे पर संवेदना व्यक्त की
हादसे में शिकार हुये परिवारों को सहयोग करना हमारी प्राथमिकता – मुख्यमंत्री योगी
दिल्ली, 28 जनवरी 2025: आज राजेन्द्र नगर में अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी भेंट कर उन्हे विश्व शांति केंद्र के उदघाटन समारोह का निमंत्रण दिया | योगी जी ने विश्व शांति केंद्र कीस्थापना पर हर्ष जताते हुये कहा कि महाकुंभ के बाद उदघाटन समारोह आयोजित होने से सभी को भाग लेने में सुविधा होगी|
मुख्यमंत्री माननीय योगी जी ने आचार्य लोकेश जी से प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ जी के मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर बागपत के बड़ौत में हुये दर्दनाक हादसे की जानकारी लेते हुये सात जैन श्रावकों की असमय मृत्यु एवं 70 से अधिक के घायल होने पर संवेदना व्यक्त की | उन्होने कहा कि जनपद बागपत में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जनहानि अत्यंत दुखद हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने व घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और भी कोई सहायता की आवश्यकता हो तो वो अवश्य प्रदान करेंगे ।
जैन आचार्य लोकेश ने कहा कि हादसे में शिकार हुये श्रावकों शोक संतप्त परिजनों के प्रति अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र परिवार गहरी संवेदना व्यक्त करता है, उन्होने कहा कि सम्पूर्ण जैन समाज उनके साथ खड़ा हैं | आचार्य लोकेश ने हादसे में मृत्यु को प्राप्त हुये भाई बहनों की सद्गति के लिए प्रभु से प्रार्थना की |
आचार्य लोकेशजी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी से भेंट कर विश्व शांति केंद्र के उदघाटन समारोह का निमंत्रण दिया